सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशानुसार और बागडोगरा थाना एवं ट्रैफिक गार्ड के संयुक्त सहयोग से अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में बागडोगरा ट्रैफिक पार्क में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शुभमाया सूर्य नारायण हाई स्कूल और लाइमलाइट हाई स्कूल के विद्यार्थियों के साथ एक रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य समाज को नशामुक्त बनाने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।
कार्यक्रम में बागडोगरा थाना प्रभारी पार्थ सारथी दास और ट्रैफिक प्रभारी सापन राय उपस्थित थे। इस जागरूकता अभियान में स्कूल के शिक्षक प्रभारी ओंकार सिंह, सहायक शिक्षक मोहम्मद शहीम, जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सचिव अंबुज कुमार राय, समाजसेवी दिलीप मलिक, झरना देवनाथ फाउंडेशन के रवि देवनाथ, स्माइल ग्रुप तथा आरवी फाउंडेशन के सदस्य भी शामिल हुए।
पधारे हुए सभी अतिथियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान अंबुज कुमार राय ने भी नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने के लिए जनजागरूकता फैलाना था, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने सराहा।