सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सोमवार को 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बाह्य सीमा चौकी बड़ामनीरामजोत के जवानों द्वारा नाका ड्यूटी के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 87/04 से लगभग 440 मीटर की दूरी पर एक तस्कर को पकड़ा गया, जिसके पास से 675 किलोग्राम (15 बैग) यूरिया खाद जब्त किया गया। यह सामान भारत से अवैध तरीके से नेपाल ले जाया जा रहा था। तस्कर का नाम मोहम्मद मेहरू (40), तोताराम जोत, थाना नक्सलबाड़ी के रूप में हुई है। जब्त सामान को पानीटंकी कस्टम को सुपुर्द किया गया।
वहीं दूसरी ओर, वाहिनी के बाह्य सीमा चौकी छब्बीसे के जवानों ने भारत–नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 72/03 के नजदीक 10 बंडल नेपाल निर्मित कुल 200 पैकेट के साथ एक तस्कर को नियमित गश्त के दौरान पकड़ा। तस्कर का नाम रमेश थापा (19 वर्ष), गांव कलिन्चोक वार्ड नं.–5, जिला–दोलखा (नेपाल) के रूप में हुई है।
बाह्य सीमा चौकी पशुपति फाटक के जवानों द्वारा विशेष गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 70/12 से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक तस्कर को पकड़ा गया। पकड़े गए तस्कर का नाम देवी प्रसाद पौडेल (38), पशुपति नगर, जिला–इलाम (नेपाल) के रूप में हुई है। इसके पास से 117 पैकेट राजनिवास, शिखर–84, जाफरानी ज़र्दा–105, पान मसाला–1 पैकेट तथा तंबाकू–66 पैकेट, कुल 372 पैकेट जब्त किए गए। यह सामान भी भारत से अवैध तरीके से नेपाल ले जाया जा रहा था।
आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों तस्करों को जब्त सामान के साथ कस्टम कार्यालय सुखिया पोखरी को सुपुर्द कर दिया गया।
