सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खोरीबाड़ी और नक्सलबाड़ी की सड़कों पर भारत माता की जय के नारे गूंज रहे हैं। लोगों ने आतिशबाजी कर और हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर रैली निकालकर सेना को बधाई दी। लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चहुंओर पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई से खोरीबाड़ी और नक्सलबाड़ी में जश्न का माहौल और लोगों में खुशियां देखी जा रही हैं। साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की जा रही है। रैलियां निकालकर लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर साधन चक्रवर्ती ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने जंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा भारतीय सेना ऐसा प्रहार करे कि पाकिस्तान के पालतू आतंकवादी दशकों तक सर न उठा सकें। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। आतंकवादियों ने धर्म देखकर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। यह हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था। इसलिए भारत के सैनिकों ने पहलगाम का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके लिए भारतीय सेना को सलाम है। उन्होंने कहा कि अब आतंकवाद का खात्मा होना ही चाहिए। आतंकवादियों को जमीन में गाड़ने तक कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। इस दौरान रैली में सैकड़ों लोग मौजूद थे।