नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी गौरसिंह बस्ती के जवानों ने दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में चाइनीज गैस लाइटर, चाइनीज सेब व प्लास्टिक क्लॉथिंग क्लिप जब्त किए हैं। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवानों ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने चाइनीज गैस लाइटर 15,500, चाइनीज ड्राइड आक मास 78 किलोग्राम, प्लास्टिक क्लॉथिंग क्लिप 14,256 पीस और सोयाबीन तेल के 240 पैकेट समेत अन्य सामान जब्त किया। इस दौरान मौका देखकर तस्कर भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद एसएसबी ने सारा सामान जब्त करते हुए पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया।
सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी गौरसिंह बस्ती के जवानों ने दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में चाइनीज गैस लाइटर, चाइनीज सेब व प्लास्टिक क्लॉथिंग क्लिप जब्त किए हैं। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवानों ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने चाइनीज गैस लाइटर 15,500, चाइनीज ड्राइड आक मास 78 किलोग्राम, प्लास्टिक क्लॉथिंग क्लिप 14,256 पीस और सोयाबीन तेल के 240 पैकेट समेत अन्य सामान जब्त किया। इस दौरान मौका देखकर तस्कर भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद एसएसबी ने सारा सामान जब्त करते हुए पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया।
Leave a Reply