
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के जवानों ने तस्करी की सुपारी जब्त की है। साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। आरोपित का नाम मोहम्मद लतीफ (35) है। वह नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के दक्षिण कुटियाजोत का रहने वाला है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल से तस्करी कर 17 बोरी सुपारी भारत लाया गया था, जिसे ई-रिक्शा के माध्यम से तस्करी कर बेचने की योजना थी। लेकिन इससे पहले ही एसएसबी 41वीं वाहिनी की मदनजोत कंपनी की विशेष टीम ने सुपारी जब्त करते हुए ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया। मौके से उक्त आरोपित को भी हिरासत में ले लिया गया। जब्त सुपारी, ई-रिक्शा व आरोपित को पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।