सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बुधवार को आठवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) खपरैल की बाह्य सीमा चौकी टिंगलिंग द्वारा, कमांडेंट मितुल कुमार के दिशा-निर्देश में, निरीक्षक (सा.) प्रलय राय, ई कंपनी टिंगलिंग के नेतृत्व में “नशा मुक्त भारत अभियान” कार्यक्रम ग्रेस अकादमी, लोअर टोकलोंग में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों को नशा न करने, नशे से होने वाली बीमारियों और दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और जागरूक किया गया। इसके अलावा सीएपीएफ में भर्ती होने के लिए भी युवाओं को प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे, शिक्षक और सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने आठवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, खपरैल द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की सराहना की।