सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने अवैध बालू से लदे एक डंपर को जब्त किया है। इस मामले में डंपर चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का नाम सुकलाल सोरेन है। वह पड़ोसी राज्य बिहार के किशनगंज जिले के गलगलिया का निवासी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार रात मुरालीगंज चेक पोस्ट इलाके में अवैध रूप से बालू लदे एक डंपर को रोका। वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया और मौके से चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। सोमवार को चालक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
