सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के बुढागंज ग्राम पंचायत के कौरीजोत इलाके में भोजन की तलाश में एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया और उत्पात मचाया। यह घटना गुरुवार देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार टुकरियाझार जंगल से एक बड़ा हाथी खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया। फिर वह कौरीजोत इलाके के कई घरों के आसपास घूमने लगा। जब हाथी खाने की तलाश में उत्पात मचाने लगा, तो तीन घरों को थोड़ा नुकसान हुआ। उसी समय एक महिला हाथी के सामने गिर गई और घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और प्राथमिक चिकित्सा सुविधा दी। वहीं हाथी कुछ देर तक चहलकदमी करने के बाद फिर हरिया नदी की तरफ जंगल में लौट गया। सूचना मिलते ही टुकरियाझार रेंज के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक सरकारी नियमों के मुताबिक नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। हाथी के अचानक इलाके में घुसने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल में टुकरियाझार जंगल से सटे इलाकों में हाथियों के झुंड देखे जाते हैं, जिससे वे चिंतित हैं।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के बुढागंज ग्राम पंचायत के कौरीजोत इलाके में भोजन की तलाश में एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया और उत्पात मचाया। यह घटना गुरुवार देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार टुकरियाझार जंगल से एक बड़ा हाथी खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया। फिर वह कौरीजोत इलाके के कई घरों के आसपास घूमने लगा। जब हाथी खाने की तलाश में उत्पात मचाने लगा, तो तीन घरों को थोड़ा नुकसान हुआ। उसी समय एक महिला हाथी के सामने गिर गई और घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और प्राथमिक चिकित्सा सुविधा दी। वहीं हाथी कुछ देर तक चहलकदमी करने के बाद फिर हरिया नदी की तरफ जंगल में लौट गया। सूचना मिलते ही टुकरियाझार रेंज के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक सरकारी नियमों के मुताबिक नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। हाथी के अचानक इलाके में घुसने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल में टुकरियाझार जंगल से सटे इलाकों में हाथियों के झुंड देखे जाते हैं, जिससे वे चिंतित हैं।
Leave a Reply