Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नक्सलबाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता की परिवार से मिली मणि थापा।

सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।

15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने को लेकर लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न संगठन नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों को सजा देने की मांग पर नक्सलबाड़ी थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला समिति की दार्जिलिंग शाखा की सचिव मणि थापा व अन्य सदस्यों ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात भी की और ग्रामीणों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

कमेटी की सचिव मणि थापा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या को लेकर पूरे देशभर के लोगों में रोष है। उसके बाद नक्सलबाड़ी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक राज्य में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं। इस घटना को लेकर आरोपितों को सजा देने की मांग में थाने का घेराव भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वे न्याय के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे।

आरोपितों को आठ मई को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उस दिन प्लैकार्ड लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर लोकतांत्रिक महिला समिति की जिला कमेटी की सचिव मणि थापा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

यहां उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल की रात को नाबालिग अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रही थी। कथित तौर पर उसी दौरान दो युवकों ने पीछे से उस पर वार किया। बाद में नाबालिग को अगवा कर किरण चंद्र चाय बागान में ले जाया गया, वहां एक अन्य आरोपित भी उनके साथ आ गया। इसके बाद तीनों आरोपितों ने बारी-बारी से कई बार दुष्कर्म किया।

मिली शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने नाबालिग की पहचान पर तीन आरोपितों को 21 अप्रैल की रात गिरफ्तार कर लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *