सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
गुरुवार को नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा स्थित बिरसा मुंडा हिंदी कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर दार्जिलिंग जिला के डीएम प्रीति गोयल ने कॉलेज में नव मतदाताओं की जागरूकता एवं मौलिक कर्तव्यों पर चर्चा की। वहीं, नए मतदाताओं को वोट कार्ड जारी किए। इसके अलावा डीएम ने मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। नए मतदाताओं के लिए तदान कार्यक्रम का मॉडल प्रस्तुत किया।