सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी के मुर्गीहाट में आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले एक पान की दुकान में आग लगी। इसके बाद देखते ही देखते आग ने आसपास की दो अन्य दुकानों को अपने चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। बाद में नक्सलबाड़ी दमकल विभाग की दो गाड़ियां और माटीगाड़ा से एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 45 मिनट तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में तीन दुकानें जलकर राख हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष मौके पर पहुंचे। अरुण घोष ने पीड़ितों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा अग्निकांड से पीड़ित दुकानदारों को हर संभव मदद की जायेगी।