सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नशा हर रूप में सेहत के लिए हानिकारक है। इससे हर कोई वाकिफ है, लेकिन फिर भी युवा वर्ग के अधिकांश लोग इसकी चंगुल में फंसते जा रहे हैं। हालात चुनौतीपूर्ण इसलिए भी होते जा रहे हैं कि युवा वर्ग शराब सहित सूखे नशे यानी ब्राउन शुगर, स्मैक, चरस व नशीले ड्रग्स के चंगुल में फंस चुका है। इस नशे के दलदल में फंसने के बाद उनका करियर तो बर्बाद हो ही रहा है, साथ ही वे अपनी सेहत भी गंवा रहे हैं।
इसी को देखते हुए नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार को ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए छापेमारी के साथ नक्सलबाड़ी में जागरूकता अभियान चलाया। इस छापेमारी के जरिए ड्रग्स की डीलिंग में शामिल लोगों को सख्त चेतावनी दी गई।
इस दौरान नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के स्टेशन पाड़ा, तोताराम जोत समेत विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से बात की। स्थानीय लोगों को साफ-साफ बताया गया कि मादक पदार्थों के मामलों में जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास ने चेतावनी दी कि यदि पहली चेतावनी के बाद भी दूसरी बार किसी के खिलाफ शिकायत मिली तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
