सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी: बुधवार को 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बाह्य सीमा चौकी बड़ामनीरामजोत के जवानों ने विशेष गश्ती अभियान के दौरान एक तस्कर को प्रतिबंधित विदेशी सामग्री के साथ धर दबोचा। यह कार्रवाई पीलर संख्या 87/3 के समीप नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा क्षेत्र में की गई।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान उज्जल पाल (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दयारामजोत का निवासी है। उसके पास से नेपाल से लाए गए अवैध विदेशी सामान की बड़ी खेप बरामद की गई, जिसमें निम्नलिखित वस्तुएं शामिल थीं:
- चीनी अखरोट: 6 बैग, प्रत्येक में 10 किलोग्राम (कुल 60 किग्रा)
- डाबर हाजमोला (रेगुलर): 38 कंटेनर, प्रत्येक 500 ग्राम (नेपाल निर्मित)
- डाबर हाजमोला (पुदीना): 58 कंटेनर, प्रत्येक 500 ग्राम (नेपाल निर्मित)
- डाबर रेड टूथपेस्ट:
- 360 पीस (प्रत्येक 80 ग्राम)
- 144 पीस (प्रत्येक 40 ग्राम)
- सनसिल्क शैम्पू (नेपाल निर्मित):
- काला चिह्न वाला: 2400 पाउच (प्रत्येक 5 मि.ली.)
- बाल झड़ने के समाधान वाला: 1200 पाउच (प्रत्येक 5 मि.ली.)
- सुंदर, गाढ़ा व लंबा बालों वाला: 2400 पाउच (प्रत्येक 5 मि.ली.)
यह समस्त सामग्री नेपाल से अवैध रूप से भारत में तस्करी कर लाई जा रही थी। एसएसबी जवानों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए तस्कर को पकड़ लिया और उसके साथ जब्त सामानों को आगे की कानूनी प्रक्रिया हेतु पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया।