सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी: जागृति स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में तथा संस्कृत भारती उत्तर बंग के सहयोग से आयोजित 11 दिवसीय नि:शुल्क संस्कृत शिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस शैक्षणिक अभियान में 25 विद्यार्थियों ने भाग लेकर संस्कृत भाषा की प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की।
समापन अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राकेश दुबे, उपाध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता, सदस्य मुकेश सिंह और कमलेश दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक रामदीश राय एवं समाजसेवी मनोज जायसवाल विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।
समारोह में सभी वक्ताओं ने संस्कृत भाषा के गौरव, वैज्ञानिक महत्व एवं भारतीय संस्कृति में इसके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को संस्कृत से जुड़े रहने और इसे जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षिका नमिता मंडल एवं शिक्षक सिद्धनाथ पाठक के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही छात्रा अर्पिता दुबे की भावनापूर्ण संस्कृत भक्ति गीत पर प्रस्तुति, जिसने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।