सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं वाहिनी के जवान दिन रात मेहनत कर दोनों देशों के की सुरक्षा कर रहे हैं। मेरा आग्रह है कि सीमा पर तैनात जवानों को तस्करी और अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखने की जरूरत है। यह बात पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की सांसद चंदा चौधरी ने रविवार को भारत – नेपाल सीमा के पानीटंकी एसएसबी बीओपी में जवानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने यह सारी बात एसएसबी 41वीं बटालियन के कार्यालय में रखी आगंतुक रजिस्टर में लिखकर भी बताई है। नेपाली सांसद चंदा चौधरी फ्रंटियर के निवर्तमान आइजी सुधीर कुमार के सेवानिवृत्ति के बाद रखे गए फेयरवेल पार्टी में भाग लेने के लिए सब फ्रंटियर रानीडांगा सिलीगुड़ी आई हुई थी। कार्यक्रम से लौटने के बाद पानीटंकी एसएसबी बीओपी के पास जवानों को संबोधित करते हुए कही और एसएसबी जवानों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर डीआइजी एके सी सिंह, समेत अन्य एसएसबी अधिकारी मौजूद थे।