सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने एक तृणमूल छात्र नेता को 102 ग्राम मॉर्फिन के साथ अपनी हिरासत में लिया है। आरोपित युवक का नाम सुरजीत साह (27) है। वह नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के उत्तर रथखोला जोत का निवासी है।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पानीटंकी के पास फ्लाईओवर इलाके में उक्त तृणमूल छात्र नेता मादक पदार्थ की डिलीवरी देने आया हुआ था। इसी दौरान एसएसबी जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 102 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन बरामद हुई।
बाद में एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद जब्त मॉर्फिन और आरोपित युवक को खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
बताया गया है कि आरोपित सुरजीत साह नक्सलबाड़ी कॉलेज के तृणमूल स्टूडेंट्स काउंसिल से जुड़ा है, हालांकि उसने कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है। तृणमूल सूत्रों के अनुसार उक्त युवक सत्ताधारी पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गई हैं। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
