नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने सातभैया इलाके में अभियान चलाकर एक चारपहिया वाहन से दो बोरा नेपाल की सुपारी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित दास और राकेश दास हैं। दोनों जलपाईगुड़ी के बानरहाट का रहने वाला बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक चारपहिया वाहन पानीटंकी से सुपारी लेकर आ रही थी। सातभैया इलाके में नाका चेकिंग के दौरान वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन से दो बोरी नेपाल की सुपारी बरामद हुई। सुपारी की कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर वाहन सहित सुपारी को जब्त कर लिया गया। वहीं, इस मामले में राकेश दास और अमित दास को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद सुपारी की बाजार कीमत लाखों रुपए है। गिरफ्तार लोगों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने सातभैया इलाके में अभियान चलाकर एक चारपहिया वाहन से दो बोरा नेपाल की सुपारी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित दास और राकेश दास हैं। दोनों जलपाईगुड़ी के बानरहाट का रहने वाला बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक चारपहिया वाहन पानीटंकी से सुपारी लेकर आ रही थी। सातभैया इलाके में नाका चेकिंग के दौरान वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन से दो बोरी नेपाल की सुपारी बरामद हुई। सुपारी की कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर वाहन सहित सुपारी को जब्त कर लिया गया। वहीं, इस मामले में राकेश दास और अमित दास को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद सुपारी की बाजार कीमत लाखों रुपए है। गिरफ्तार लोगों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
Leave a Reply