सारस न्यूज, सिलिगुड़ी।
बाइक व जेसीबी की टक्कर में दो युवक घायल हो गए । यह घटना नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के जबरा इलाके की है। घायल युवकों के नाम अबलुष बारा और सोमेश खलखो हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को नक्सलबाड़ी के जबरा इलाके में जेसीबी व बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसके चलते बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बरामद कर पहले नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद घातक जेसीबी को पानीघाटा चौकी की पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।