सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को ईद पर्व को ध्यान में रखते हुए छह दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे की ओर से पहले ही एक विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को ईद के लिए छह दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका मिताली एक्सप्रेस इस महीने की 19, 23 और 26 तारीख को बंद रहेगी। वहीं, भारत में मिताली एक्सप्रेस को 20, 24 और 27 तारीख को ढाका से आने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची दे ने कहा कि अगर किसी यात्री ने पहले ही टिकट बुक करा लिया है तो उसके टिकट की कीमत वापस कर दी जाएगी।
