सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह घटना एनजेपी थाना अंतर्गत साउथ कॉलोनी इलाके की है। आरोपी का नाम निर्मल सरकार है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले साउथ कॉलोनी निवासी उक्त नाबालिग को पूजा के काम के लिए पड़ोसी निर्मल सरकार की मां ने अपने घर बुलाई थी। आरोप है कि जब नाबालिग उनके घर गई तो निर्मल सरकार ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की। नाबालिग की चिल्लाने की आवाज सुनकर निर्मल सरकार की पत्नी वहां पहुंची। इसके बाद नाबालिग को छोड़ दिया। जिसके बाद नाबालिग से पूछने पर उसने परिवार को अपनी आपबीती सुनाई।
इसके बाद नाबालिग के परिवार ने बुधवार को एनजेपी थाने में निर्मल सरकार के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने निर्मल सरकार को बुधवार रात को गिरफ्तार किया।