सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर एनजेपी रेलवे स्टेशन से 566 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला को पकड़ा। आरोपी महिला का नाम साधना हलदार(55 वर्ष) है। वह मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना क्षेत्र के कृष्णापुर की रहने वाली बताई गई है।
एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह दीमापुर से मुर्शिदाबाद में हेरोइन की तस्करी करने की योजना थी। लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त महिला को एनजेपी रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 566 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। जिसकी बाजार की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है। एसटीएफ ने उक्त महिला को जलपाईगुड़ी थाना को सौंप दिया।पुलिस उक्त महिला को कल मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करेंगी।