सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एनजेपी इलाके से गायब हुए दाल लदा ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 लाख रुपये की दाल से लदा एक ट्रक असम से उत्तर प्रदेश के हाथरस जा रहा था। इसी दौरान एनजेपी इलाके से गायब हो गया। व्यवसाय ने एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
जांच के बाद पुलिस ट्रक के मालिक तक पहुंची। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि ट्रक चालक और बदमाशों के एक दल ने दाल से भरा ट्रक गायब कर दिया है। पुलिस को पता चला कि दाल से लदा ट्रक हावड़ा पहुंच गया है। दाल को हावड़ा के एक घर में दाल को रखा गया है। जिसके बाद वहां से दाल बरामद की गई। वहीं, चोरी हुई दाल वापस मिलने से व्यवसायी खुश है।