सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के भातगांव बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। साथ ही इसके हवाले से एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया। पकड़े गए आरोपित का नाम मोहम्मद मुराद है। वह चुरली मंगली हाट, जिला किशनगंज (बिहार ) का रहने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी भातगांव बीओपी के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि सीमांत क्षेत्र के गलगलिया थाना अंतर्गत एनएच 327 ई पर मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही एसएसबी 41वीं वाहिनी ने एक टीम का गठन किया। उक्त टीम ने एनएच 327 ई स्थित हाथीडुब्बा रोड पर राधाकृष्णा मंदिर के समीप से संदेह होने पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका। इसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर उक्त व्यक्ति की सघन तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसका वजन 460 ग्राम है। इसके बाद एसएसबी जवानों ने ब्राउन शुगर को जब्त कर लिया। जब्त ब्राउन शुगर का अनुमानित मूल्य लाखों रूपये बताई गई है।बाद में एसएसबी ने जब्त ब्राउन शुगर व मोटरसाइकिल को गलगलिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया।