सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
प्रतिबंध के बावजूद दिनदहाड़े फांसीदेवा के विधाननगर में महानंदा नदी से बालू चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
सूचना के अनुसार, विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान, बालू लदे ट्रैक्टर के चालक से वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वह कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। इसके चलते पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और ट्रैक्टर चालक मिनरेल अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा, पुलिस ने बालू लदे एक डंपर को भी जब्त किया, जिसका चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। आरोपी ट्रैक्टर चालक को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। वहीं, पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर और डंपर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।