सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भक्तिनगर थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विमान अधिकारी बताया गया है। 44 नंबर वार्ड अंतर्गत विद्याचक्र कॉलोनी के निवासी सुब्रत अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि माधवपुर कुमारगंज के रहने वाले विमान अधिकारी को तीन साल पहले उन्होंने एक कार बेची थी।
सुब्रत अधिकारी ने बताया कि तीन लाख रुपये की कीमत पर बेची गई कार के लिए उन्हें सिर्फ 15 हजार रुपये ही मिले, जबकि बाकी की रकम का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इतने समय बीत जाने के बावजूद भी शेष राशि न मिलने पर सुब्रत अधिकारी ने भक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी विमान अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।