सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के सतभाइया इलाके में हुई ट्रेन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान महिंद्र बराई (42) के रूप में हुई है। वह नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के विजयनगर स्थित चाय बागान इलाके का निवासी था।
बताया गया है कि मृतक रेल लाइन से होकर काम पर जा रहा था। इसी दौरान सिलीगुड़ी जा रही कटिहार–सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना एवं जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
