Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सौ रुपये से अधिक की खरीदारी करने पर नेपाल सरकार ने लगाया रोक, पानीटंकी व्यवसाय समिति ने विरोध प्रदर्शन कर 2 घंटे तक किया सड़क जाम, नेपाल के राजस्व कानून से भारतीय बाजार में सन्नाटा।

चंदन मंडल, सिलीगुड़ी।

नेपाल सरकार के नया कानून लागू करने से भारत के सीमावर्ती बाजारों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। नेपाल सरकार के इस फैसले से भारत-नेपाल दोनों देशों के लोग नाराज हैं। नेपाल सरकार के नए कानून के तहत यदि भारत से 100 रुपये से अधिक का सामान भारतीय बाजार से खरीदकर लोग वहां ले जाते हैं तो उन्हें 5 से 40 प्रतिशत तक टैक्स देना होगा। इसके बाद भारतीय बाजार में नेपालियों द्वारा की जा रही खरीदारी प्रभावित हुई है।

शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमांत के पानीटंकी में पानीटंकी व्यवसाय समिति की ओर से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान करीब 2 घंटे तक एशियन हाइवे 02 सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर पानीटंकी व्यवसाय समिति के सचिव दीपक चक्रवर्ती, सहायक सचिव रोशन गोस्वामी, सदस्य मोहम्मद फुलू , संतोष सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इस संबंध में पानीटंकी व्यवसाय समिति के सचिव दीपक चक्रवर्ती ने बताया कि नेपाल सरकार के नए नियमों के बाद से पानीटंकी के हजारों दुकानों पर सन्नाटा छा गया है। उन्होंने कहा किराना दुकानदार, कपडा दुकानदार, हार्डवेयर दुकान आदि ठप हो गया है। नेपाल सरकार के द्वारा कानून बनाये जाने और सीमा पर नेपाल पुलिस की कड़ाई के बाद पानीटंकी बाज़ार में नेपाली ग्राहक नहीं आ रहे हैं। बाजारों में नेपाली की भीड़ दिखा करती थी जो इन दिनों गायब सी हो गई है। जबसे 100 रुपये से अधिक का सामान भारतीय बाजार से खरीदकर लोग वहां नहीं ले सकते हैं। ये नियम जारी होने के बाद तबसे लोग भारतीय बाजार में कम सामान खरीदते हैं, ताकि उन्हें कम टैक्स देना होगा। आगे उन्होंने कहा इस मुद्दे को लेकर खोरीबाड़ी बीडीओ को पत्र भी दिया गया है। साथ ही दार्जिलिंग डीएम, भाजपा सांसद राजू विष्ट समेत संबंधित अधिकारियों को भी पत्र लिखेंगे ताकि नेपाल के इस कानून से सभी दुकानदार को राहत मिल सकें या पूर्व के तरह ही कर दिया जाए। ऐसी मांगो को लेकर वो पत्र लिखकर भेजेंगे। वहीं भारतीय बाजार से घरेलू सामान खरीद कर नेपाल ले जाने पर नेपाल कस्टम ( भंसार ) द्वारा सख्ती करने से नेपाल के लोगों ने भी नाराजगी जताई है। बताते चलें कि नेपाल प्रशासन ने सौ रुपये से अधिक खरीद पर कस्टम ड्यूटी लगाए जाने का फरमान जारी किया है। नए नियम पर भारतीय व्यापारियों के साथ साथ नेपाली नागरिकों ने भी ऐतराज जताते हुए इसे गलत बताया है। उनका कहना है कि महंगाई के इस दौर में सौ रुपये में घरेलू सामान इतना नहीं मिल सकता, जिससे लोगों की जरूरत पूरी हो जाए। पड़ोसी देश नेपाल के चन्द्र्गुडी (भंसार) कार्यालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक भारतीय बाजार से सामान खरीदने वाले सभी लोगों की अनिवार्य जांच जरूरी कर दी गई है। इसके अलावा सौ रुपये से अधिक मूल्य का सामान लेकर आने पर सीमा शुल्क अदा करने का नया नियम बना दिया है। नियम का पालन न करने वाले के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के अनुसार चोरी और आयात के अपराध के लिए मुकदमा चलाए जाने की भी चेतावनी दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *