• Thu. Jan 1st, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में एक घर से सिक्किम की लापता शिक्षिका के कंकाल मिलने से सनसनी।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

सिलीगुड़ी: सात महीने से लापता चल रही सिक्किम की एक सरकारी शिक्षिका का संदिग्ध कंकाल सिलीगुड़ी के एक घर से बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, यह कंकाल नामची जिले की सरकारी स्कूल में नेपाली भाषा पढ़ाने वाली शिक्षिका पासांग दोमा शेर्पा (53) का हो सकता है।

पुलिस अधीक्षक कर्मा ग्यात्सो भूटिया ने बताया कि पासांग दोमा शेर्पा 7 अगस्त 2024 को नामची से लापता हो गई थीं। परिजनों ने उसी समय गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच सिक्किम और पश्चिम बंगाल पुलिस मिलकर कर रही थी।

पुलिस को यह कंकाल सिलीगुड़ी के डेवीडांगा इलाके में उस घर के एक कमरे से मिला है, जो खुद शिक्षिका का ही बताया जा रहा है। यह घर सुनसान इलाके में है और उसका दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस को दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा।

नामची से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित इस घर से बरामद कंकाल की पहचान पक्की करने के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी। कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस सभी संभावनाओं— अपहरण, बंधक बनाना या असामान्य परिस्थितियों में मौत— की जांच कर रही है। साथ ही, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *