• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिवचंद्र सिंह हत्याकांड : तीन दिन बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर, नेपाल भागने की आशंका।

सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।

शिवचंद्र सिंह उर्फ शिबू हत्याकांड को तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। खोरीबाड़ी पुलिस की विशेष टीम लगातार दबिश दे रही है, लेकिन आरोपित अब भी फरार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपित मुकेश राय नेपाल भाग गया हो सकता है।

पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल से दो धारदार हथियार बरामद किए हैं। आरोपितों की तलाश में पुलिस ने सोमवार की रात सिलीगुड़ी के प्रकाशनगर में मुकेश राय के घर पर छापेमारी की, जहां से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इसके अलावा मंगलवार को बिहार के ठाकुरगंज में भी पुलिस ने दबिश दी।

घटना का विवरण

घटना बीते रविवार की है, जब बंगाल-बिहार सीमा के खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्करमारी स्थित मारुति टी स्टेट इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते जीजा मुकेश राय ने अपने साले शिवचंद्र सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने खोरीबाड़ी थाना में मुख्य आरोपित मुकेश राय सहित पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पारिवारिक विवाद से हत्या तक

मृतक के भाई मनोज सिंह ने बताया कि उनकी बहन की शादी वर्ष 2006 में मुकेश राय से हुई थी। पारिवारिक कलह के कारण मुकेश आठ साल पहले अपनी पत्नी के साथ गालगलिया थाना क्षेत्र के विरानगच्छ में ससुराल आकर रहने लगा था। डेढ़ साल पहले से पारिवारिक विवाद और बढ़ गया था, जिसके चलते जीजा-साले में कई बार कहासुनी हुई। मनोज के अनुसार, मुकेश राय इसी मौके की तलाश में था।

रविवार को शिवचंद्र सिंह दूध लाने साइकिल से निकले थे, तभी मुकेश राय ने मारुति टी स्टेट इलाके में उन पर धारदार हथियार से कई बार हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें पहले खोरीबाड़ी अस्पताल और फिर सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई पर नजरें टिकीं

मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन परिजन जल्द न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *