सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
आरजी कर की घटना के विरोध में सिलीगुड़ी कॉलेज के पूर्व छात्र अब सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। 1987 बैच के पूर्व छात्र सुदीप कुंडू ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी।
सुदीप कुंडू ने बताया कि आरजी कर मामले के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर 4 सितंबर को एक विरोध रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली शाम 7 बजे सिलीगुड़ी कॉलेज के 2 नंबर गेट से शुरू होगी। उन्होंने सिलीगुड़ी कॉलेज के सभी पूर्व छात्रों से इस रैली में भाग लेने की अपील की है।