सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के नए पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने पदभार संभालने के बाद आज सुबह विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने बागडोगरा, माटीगाड़ा, प्रधान नगर, एनजेपी और भक्तिनगर थाना का औचक निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर के पहले ही दिन औचक निरीक्षण से पूरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई। बताया गया कि पुलिस कमिश्नर ने औचक निरीक्षण के दौरान सभी थाने के प्रभारी से सुरक्षा के संदर्भ में बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पूर्व कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी के तबादले के बाद से दंबग कमिश्नर गौरव शर्मा को वापस लाने की मांग हो रही थी। हालाकिं ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सिलीगुड़ी के नए पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर है। नए कमिश्नर सी सुधाकर ने पदभार संभालते ही यह बता दिया है कि वे अपने कार्यालय में बैठ कर नही बल्कि सड़क पर उतर कर शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।