• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एनजेपी स्टेशन में अलग – अलग तीन ट्रेनों में डीआरआई की छापेमारी, 5 करोड़ के गोल्ड बार के साथ 8 गिरफ्तार ।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट की टीम ने एनजेपी रेलवे स्टेशन पर तीन अलग अलग कोलकाता जाने वाली ट्रेन में अभियान चलाकर 5 करोड़ से ज्यादा  सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। वहीं, सोना तस्करी के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिलबर मिया ( 43 ), नूर मुहम्मद मिया ( 45 ), रेजाउल हक ( 30 ), महबूब हसन ( 19 ), रेजाउल रहमान ( 38 ), रसेल हक ( 19 ), रुबेल हुसैन ( 21 ), शाहनूर हक ( 23 ) है। गिरफ्तार सभी आरोपी कुचबिहार जिले के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि इंडो – बांग्लादेश बॉर्डर कुचबिहार में यह विदेशी सोना तस्करी के लिए पहुंचता है। जिसके बाद ये आठों आरोपी कुचबिहार से कोलकता जाने वाली सराईघाट, उत्तर बंग एक्सप्रेस और पदातिक एक्सप्रेस की टिकट काट कर कोलकाता के उद्देश्य से रवाना हुए। जिसकी भनक डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट की टीम को लग गई। इसके बाद डीआरआई की टीम ने बीती रात एनजेपी रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर आठों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों की तलाशी लेने पर पेंट के अंदर बने विशेष पॉकेट से 80 पीस सोने के बिस्किट बरामद हुए। बरामद किए गए सोने का कुल वजन 9 किलोग्राम से अधिक है, जिसका बाजार मूल्य 5 करोड़ 59 लाख 60 हजार 973 रुपये आंकी गई है। डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट के तरफ से आज आठों आरोपी पर गैरकानूनी तरीके से सोना तस्करी करने के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। सुनवाई के बाद आठों आरोपी को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। इस विषय पर बचाव पक्ष के वकील आकाशदीप ने बताया कि डीआरआई ने उनके आठ मुवकीलों को गलत मामले में गिरफ्तार किया है। अगली तारीख पर वे लोग अपने मुवक्किल की जमानत याचिका दायर करेंगे। डीआरआई पक्ष के वकील रतन बनिक ने बताया कि डीआरआई को यह एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं। डीआरआई उन लोगों की भी तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *