सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत- नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8 वीं वाहिनीं बाहय सीमा चौकी बारामनिरामजोत ने संभावित इलाके में गस्त करके सीमा स्तम्भ संख्या 87/3 के नजदीक अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस रहे एक व्यक्ति को पकड़ा जिनके पास से 11 बकरी और एक टोटो गाड़ी पाया गया। जिसे एसएसबी कैंप बारामनिरामजोत के जवानों ने जब्त किया। पकड़े गए व्यक्ति भारतीय है। पकड़े गए तस्कर और जब्त सामानों को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस थाना नक्सलबाड़ी को सौंप दिया गया। भारतीय क्षेत्र की हिफाजत व अपने कार्य क्षेत्र में शांति स्थापित करने के साथ – साथ असामाजिक कार्यकलापों व तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल के जवान हमेशा तत्पर होकर नाका व गस्ती करते रहते है ताकि किसी भी चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक किया जा सकें।
