Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी के पानीटंकी में 54 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन, बच्चों द्वारा नृत्य व गीत किए गए प्रस्तुत।


सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी: रश्मि शुक्ल, आईपीएस  महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा 41 वीं वाहिनी रानीडंगा की सीमा चौकी पानीटंकी में 54 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया। बताते चले कि भारत नेपाल सीमा पर पहली बार 54 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से स्थापित किया गया है। जिससे न केवल स्थानीय जनता में गर्व व राष्ट्रीय भावना का विकास होगा बल्कि जनता का सशस्त्र बलों तथा राष्ट्र के प्रति जुड़ाव बढेगा। जिससे हमारा देश और सशक्त बनकर प्रगति करेगा। इसके पश्चात स्थानीय बच्चों द्वारा लोक नृत्य जिसमे राजवंशी, असमिया, आदिवासी, बंगाली गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गए। जिसे उपस्थित जन समूहों ने खूब सराहा। इस दौरान पानीटंकी बाज़ार, आस – पास के गांव के लोग, सह – संगठनों के प्रतिनिधि, शहीदों के परिजन, मीडिया के प्रतिनिधियों ने रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। जिससे पूरा माहौल राष्ट्रीयता और देश भक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। इस कार्यक्रम में गणेश कुमार, महानिरीक्षक ( प्रावधान ), बल मुख्यालय, नई दिल्ली, फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मेजर जनरल,असीम कोहली ( सेवानिवृत ), सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड के अधिकारी ( वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ), सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, मंजीत सिंह पड्डा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा, योगेश सिंह, कमांडेंट, 41 वीं वाहिनी रानीडंगा वाहिनी के अधिकारी  बलकर्मी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, शहीद के परिजन, मीडिया कर्मी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *