सारस न्यूज़, किशनगंज।
सिलीगुड़ी: भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8 वीं वाहिनीं बाहय सीमा चौकी छबीसे ने नियमित रात्रि नाका के दौरान भारतीय सीमा से नेपाल की ओर सीमा स्तंभ 72/3 के नजदीक अवैध रूप से ले जाए जा रहे विद्युत उपकरण और तम्बाकू जब्त किया है। जब्ती के दौरान रात्रि के अंधेरे व खुली सीमा का फायदा उठा कर तस्कर सामान छोड़कर भाग गया। जब्त किया गया सामान कस्टम कार्यालय सुखिया पोखरी को सौंप दिया गया। सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा व अपने कार्य क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ – साथ असामाजिक कार्यकलापों व तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदा नाका व गश्ती करती रहती है और किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए सदा तैयार रहती है ।