सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सिलीगुड़ी यूनिट ने फिर दो केएलओ सदस्य को गिरफ्तार किया है। उनके नाम उत्तम राय और निर्मल दास बताया गया है। दोनों को पड़ोसी राज्य असम के कोकराझार से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। मंगलवार दोनों को अतिरक्त जिला व दायरा अदालत सिलीगुड़ी में पेश किया गया। जहां से आरोपितों को 12 दिन की रिमांड पर एसटीएफ के हवाले किया गया।
एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने नागालैैंड के जंगल से तीन केएलओ सदस्यों को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके नाम मनोज, तापस और अर्पण है। अर्पण कूचबिहार के माथाभांगा और मनोज व तापस अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम इलाके के निवासी हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ने असम पुलिस से संपर्क साधा। कोकराझार जेल में बंद नागालैैंड से गिरफ्तार किए केएलओ सदस्यों से एसटीएफ ने पूछताछ की। उनकी निशानदेही के आधार पर असम पुलिस की सहायता से एसटीएफ ने कोकराझार से दोनों को गिरफ्तार किया। सोमवार दोनों को कोकराझार अदालत में पेश किया। जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसटीएफ मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी पहुंची। ज्ञात हो कि एसटीएफ ने बीते मार्च की शुरुआत में शहर से अविनाश राय और मृणाल बर्मन नामक केएलओ सदस्य तथा दो महीने बाद मई में सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा इलाके से धन कुमार बर्मन नामक केएलओ उग्रवादी को गिरफ्तार किया था। इन तीनों ने उत्तम राय और निर्मल दास का नाम एसटीएफ को दिया था।
एसटीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपित कोकराझार के ही निवासी हैैं। बल्कि कुछ वर्ष पहले उत्तम राय ने झारखंड के जमशेदपुर स्थित सोनारी आर्मी कैंप में नाइन एमएम की एक पिस्टल के साथ आत्मसमर्पण किया था। लेकिन यह आत्मसमर्पण जांच एजेंसियों की आंख में धूल झोंकने के लिए किया गया था। आत्मसमर्पण के बाद भी वह लगातार कामतापुर लिबरेशन आर्गनाइजेशन (केएलओ) चीफ जीवन सिंह उर्फ तुषार सिंह के संपर्क में था। इसके काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) से यह प्रमाणित भी होता है। एसटीएफ की माने तो दोनों आरोपित केएलओ के हार्ड कोर सदस्य हैं।
केएलओ में युवकों को भर्ती कराने के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया था। इंटरनेट मीडिया के मार्फत दोनों युवा वर्ग से संपर्क साधते। फिर केएलओ से जुड़ी वीडियो व मैसेज उन तक पहुंचाते। इंटरनेट मीडिया के जरिए ही दोनों ने कई युवाओं को केएलओ का सदस्य बनाया था। बल्कि नागालैैंड से गिरफ्तार तीनों आरोपित उत्तम और निर्मल के द्वारा ही भर्ती कराए गए थे। इतना ही नहीं सिलीगुड़ी से एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार अविनाथ, मृणाल और धन कुमार को अर्थ संग्रह के साथ संगठन विस्तार करने के तौर-तरीकों की ट्रेनिंग भी इन दोनों ने ही दिया था।
एसटीएफ सिलीगुड़ी के डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य ने बताया कि आरोपित उत्तम राय और निर्मल दास को असम के कोकराझार से गिरफ्तार किया गया। इनके केएलओ चीफ जीवन सिंह के साथ लगातार संपर्क में होने का प्रमाण भी हाथ लगा है। मंगलवार को दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 12 दिन की रिमांड पर सौंपा है। इस दौरान दोनों से पूछताछ किया जाएगा। केएलओ के सभी योजनाओं को निष्फल करने के लिए एसटीएफ हर संभव प्रयास कर रही है।