
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी: कलश स्थापना के साथ रविवार को शारदीय नवरात्र की शुरूआत होगी। जिसको लेकर फांसीदेवा, नक्सलबाड़ी समेत खोरीबाड़ी का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इधर बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। नवरात्र को लेकर चहुंओर भक्तिमय माहौल है। पूजा कमेटियों के द्वारा पूजा पंडाल विशाल बनाये जा रहे हैं। पंडालों को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्हें देश दुनिया के चर्चित मंदिरों व ऐतिहासिक स्मारकों के अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। वहीं दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। दुकानदारों ने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए बंपर सेल के बोर्ड दुकान के आगे लगा रखे हैं। जिसपर तरह-तरह की छूट दिए जाने की घोषणा अंकित हैं।
आभूषण, कपड़े और जूते की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ अधिक देखने को मिल रही है। दुर्गा पूजा में नए कपड़े पहनने की परंपरा है। शॉपिंग मॉल और बड़े प्रतिष्ठानों की विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की गई। छोटे-मोटे व्यवसायियों ने भी अपनी दुकानों में एक से बढ़ कर एक कपड़े मंगवाए है। कपड़ा दुकानदारों ने बताया कि महिलाओं के लिये गुजरात, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, राजस्थान से कपड़े मंगवाए हैं। लड़कियों के लिए सलवार सूट, लहंगा, कुर्ती मंगवाए गए वहीं बनारसी साड़ी, राजस्थानी साड़ी, कलकत्ता वर्क, सिल्क साड़ी जैसे विभिन्न प्रकार की साड़ियां मंगवाई गई है। एक दुकानदार ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए इस बार दिल्ली, कोलकाता, सिलीगुड़ी से महिलाओं के लिए ईयररिंग, ब्रेसलेट, हेयर बेंड, चूड़ी, नेकलेस, नेलपेंट मंगाया गया है जो कि ग्राहक को एक ही नजर में पसंद आने वाला है। जिनकी कीमत काफी ज्यादा नहीं है। एक कपड़ा व्यवसायी ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए दिल्ली, कोलकाता से न्यू पैटर्न के कपड़े मंगवाए है जिनमें जोकर्स पेंट, नेरो पेंट, एक्सीडेंटल जीन्स, फॉर्मल पेंट, पेंसिल नैरो पेंट, प्रिंस कॉलर शर्ट, ब्लास्ट शर्ट, डेनिम शर्ट, टीच कॉलर शर्ट, टीशर्ट फूल स्लीप, चेक शर्ट आदि कलेक्शन मंगवाए हैं। जिनकी कीमत ग्राहक को पसंद आ रही है। ग्राहक भी बाजार में जमकर कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं।
दुर्गा पूजा को लेकर लोग पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी व भातगांव बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।