• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कड़ाके की ठंड से उत्तर बंगाल समेत सिलीगुड़ी भी ठिठुरा।


चंदन मंडल, सिलीगुड़ी

कड़ाके की ठंड से पूरे उत्तर बंगाल समेत सिलीगुड़ी भी ठंड से ठिठुर रहा है। ठंड के चलते आम जिदंगी प्रभावित है। बता दें कि शहर व आसपास सहित खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में बीते तीन दिन पहले बेहतर मौसम सोमवार से अचानक बुरी तरह बदल गया। लगातार दो दिनों से कोहरे की भीषण मार के बीच सर्दी का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने व बादलों के छाने से सर्दी का सितम चरम पर पहुंच रहा है। मौसम के रंग बदलने के साथ ही जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। तापमान गिरने के साथ ही सर्दी बढ़ गई। सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं और घर से निकलने को बचते रहे। वहीं, ठंड में बढ़ोतरी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।

बढ़ते ठंड की वजह से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं । मौसम में ठंडक बनी हुई है, जबकि सामान्य से बेहद हल्की हवा चल रही है। खोरीबाड़ी व भारत- नेपाल सीमा के आसपास के क्षेत्रों में लोग घर में दुबके रहना पसंद कर रहे हैं। ठंड में लोगों की आवाजाही कम ही हो रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है। लगातार तीन दिनों से धूप नहीं निकली।

अचानक मौसम के करवट बदलने पर ठिठुरन से लोग परेशान हो रहे हैं। खोरीबाड़ी प्रखंड से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी सर्दी के तेवर आसमान छूने लगी हैं। कंपकंपा देने वाली ठंड से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मंगलवार को खोरीबाड़ी समेत आसपास के इलाकों में सर्द हवा ने लोगों को कंपकंपा देने वाली ठंड का पुरजोर अहसास करा रही है। बढ़ते ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं। वही दिन भर कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग परेशान दिख रहे हैं।

सुबह से ही सर्द हवा के साथ शरीर को गला देने वाली ठंड की वजह से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में ही देखे जा रहे हैं। दूसरी ओर मौसम के अचानक करवट बदलने के बाद चालकों को वाहन की लाइट जलानी पड़ रही है। घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई देने की वजह से सड़क मार्ग पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *