
खोरीबाड़ी: जनविरोधी स्मार्ट मीटर लागू करने, फिक्स्ड व मिनिमम चार्ज में बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी सामुदायिक भवन में बिजली उपभोक्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस संबंध में ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स एसोसिएशन के महासचिव सुब्रत विश्वास ने कहा कि ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स एसोसिएशन स्मार्ट मीटर का विरोध करता है।
उन्होंने कहा राज्य व केंद्र सरकार ने जिस तरह से संयुक्त राजनीति शुरू की है, उसी के विरोध में यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।
