सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिमुलतला इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 327 स्थित बतासी व पानीटंकी के बीच सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की देर रात एक ट्रैक्टर पानी टंकी से खोरीबाड़ी की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से एक स्कूटी आ गयी। तभी सिमुलतला इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 327 स्थित बतासी और पानीटंकी के बीच दो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। इसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने घायल युवक को बरामद कर उसे बतासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उस युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक का नाम सहदेव सरकार उम्र (26) है। वह नक्सलबाड़ी उत्तर रथखोला इलाके का रहने वाला था। शव को आज पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।