सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
छंटनी समेत कई मांगों के समर्थन में भारत संचार निगम लिमिटेड नेशनल ठेका वर्कर्स कांग्रेस के कर्मचारियों ने सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर धरना प्रदर्शन किया है। बताया गया है कि भारत संचार निगम लिमिटेड में अनुबंध के आधार पर 20 साल तक काम करने के बाद भी पिछले महीने पूरे पश्चिम बंगाल में 1,350 कर्मचारियों की छंटनी की गई। जिनमें सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के 250 कर्मचारी शामिल है। उनकी मांग है कि छटनी किए गए कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई रूपये सहित बकाया वेतन के साथ फिर से नियुक्त किया जाए। यही कारण है कि वे श्रमिक दिवस पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सोमवार को कर्मचारियों ने प्लैकार्ड लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। इस संबंध में जिला सचिव राजीव मंडल ने कहा हमने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के विभिन्न खेमों में कई पत्र भेजे है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अगर ये मांगें नहीं मानी गईं तो हम बृहद आंदोलन करेंगे।