• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डुवार्स क्षेत्र के तेलीपाड़ा में कार में लदे 420 किलो बेशकीमती लाल चंदन की लकड़ी बरामद, दो आरोपी तस्कर गिरफ्तार।

सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।

डुवार्स क्षेत्र में फिर एक बार लाल चंदन की कीमती लकड़ी बरामद की गई है। इस बार भी तेलीपाड़ा से ही चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग के विशेष अभियान में करीब 420 किलो लाल चंदन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात बानरहाट क्षेत्र के तेलीपाड़ा चौपाटी पर एक छोटी कार की तलाशी में चंदन की लकड़ी मिली। इस अभियान का नेतृत्व वन विभाग के गोरुमारा साउथ और बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ रेंज रेंजर्स ने किया।वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक चंदन की लकड़ी की तस्करी की खबर पहले ही वन विभाग तक पहुंच चुकी थी। इसके तहत ही जलपाईगुड़ी वन्यजीव विभाग के एडीएफओ जनमेजय पाल के नेतृत्व में गोरुमारा साउथ रेंज और बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ रेंज के वन विभाग को दो गुटों में बांटा गया। एक टीम तेलीपाड़ा चौराहे पर तैनात हो गया। वहीं दूसरी टीम ने मालबाजार से चंदन की लकड़ी लदे इस छोटी कार का पीछा किया। जब कार तेलीपाड़ा पहुंची तो तस्कर चाय पीने के लिए रुके। उस समय उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि कोई उनका पीछा कर रहा है। यहीं पर वन कर्मियों की दो टीमों ने छोटी कार को घेर लिया और कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान रोहित छेत्री और अमृत थापा के रूप में हुई है। कार की डिक्की खोलने के बाद देखा गया कि अंदर करीब 420 किलो लाल चंदन है। बरामद चंदन की कीमत करीब 35 लाख के आसपास है। उसके बाद लकड़ी के साथ कार को तेलीपाड़ा से कब्जे में लेकर बिन्नागुड़ी वन्यजीव रेंज कार्यालय लाया गया।

इस संबंध में वन विभाग के जलपाईगुड़ी जिला वन पदाधिकारी (डीएफओ) विकास वी. ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद तेलीपाड़ा चौपाटी से लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई। बरामद लकड़ी करीब 400 किलो से अधिक है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं पिछली घटना से तो इसके तार नहीं जुड़े हैं। बता दें कि  गत 25 अगस्त को भी वन विभाग ने इसी तेलीपाड़ा में अभियान चलाकर लाल चंदन की लकड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से दोपहर में पूछताछ के बाद वन विभाग ने कूचबिहार शहर के एक बाजार में खाली पड़े गोदाम से करीब तीन टन लाल चंदन बरामद की थी। वन विभाग के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं इस दिन की घटना और पिछली घटना में कोई कनेक्‍शन तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *