Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर खोरीबाड़ी व नक्सलबाडी में विजय रैली।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनाव में मिली जीत से उत्साहित भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने खोरीबाड़ी व नक्सलबाडी में विजय रैली निकाली। इस दौरान तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपाईयों ने आतीशबाजी व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपाईयों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। रविवार को जैसे ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के चुनाव परिणाम आए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए खोरीबाड़ी व नक्सलबाडी में एकत्रित हुए बाद में विजय रैली निकाली। तीनों राज्यों में भाजपा की जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह व चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही थी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। इस संबंध में भाजपा नेता दिलीप बारोई ने बताया कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते तीनों राज्यों में भाजपा ने भारी-भरकम जीत दर्ज की है। आने वाले लोकसभा में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी। वहीं नेशनल काउंसिल मेंबर के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ ने कहा कि तीन राज्यों के मतदाताओं ने बता दिया है कि इंडिया भाजपा के साथ खड़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *