सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: काज नेई, खाबो की?- इस नारे के साथ हाथों में प्लैकार्ड लेकर दार्जिलिंग जिला निर्माण कर्मी यूनियन ने बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया है। साथ ही संगठन के सदस्यों ने 4 सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी के बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष भवेंदु आचार्य, सीटू के जिला अध्यक्ष गौतम घोष, विकास चक्रवर्ती, राजू साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे। संस्था के सचिव बिमल पाल ने कहा कि काफी समय बीत जाने के बाद भी नदीघाटों को बंद कर रखा गया है। नदी घाट बंद होने के कारण निर्माण श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काम के अभाव में उन्हें अपना दिन भूखा बिताना पड़ रहा है। उन्होंने निर्माण श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा भत्ते के निलंबन पर भी रोष जताया।