विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन शनिवार की दोपहर में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से चलने के बाद पटरी से उतर गयी। इस दौरान यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। दार्जिलिंग की शान कहे जाने वाले टॉय ट्रेन इस दिन सिलीगुड़ी जंक्शन होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से तिंधरिया के लिए रवाना हुई। लेकिन गयाबारी के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। इसकी सूचना मिलने के बाद तिंधरिया वर्कशॉप से एक रिकवरी वैन भेजी गई। इसके बाद रिकवरी वैन पहुंची और इंजन को वापस पटरी पर लाया। इसके बाद टॉय ट्रेन फिर से तिंधरिया के रवाना हुई। टॉयट्रेन को बेलाइन परिस्थितियों से लाईन में लाने के लिए लगभग ढाई से तीन घंटे लगे। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, टॉय ट्रेन सीजन में दूसरी बार पटरी से उतरी है। जिसके कारण डीएचआरओ पर यात्री सुरक्षा को लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं। दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन के दो केबिनों में कुल 28 यात्री सवार थे।