सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम झोरु सिंह ( 42 ) है। वह दक्षिण कोटिया जोत का रहने वाला है। पुलिस सू़त्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अटल से सटे इलाके में मंगलवार की रात छापेमारी की। मौके से एक व्यक्ति को नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 140 नशीली इंजेक्शन बरामद किये गए है। जब्त इंजेक्शन में 40 डायजेपम, 50 फेनार्गन और 50 लुपिजेसिक इंजेक्शन शामिल है। जिसकी बाजार बाजार मूल्य दस हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद बुधवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है ।