Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नक्सलबाड़ी में तराई चाय श्रमिक समावेश कार्यक्रम आयोजित, मुख्य अतिथि के रुप में बंगाल के श्रम मंत्री हुए शामिल।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सोमवार को तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन की ओर से नक्सलबाड़ी में तराई चाय श्रमिक समावेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नक्सलबाड़ी आदिवासी मैदान में आयोजित सम्मेलन में श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

इस मौके पर श्रम एवं कानून मंत्री मलय ने घटक सबों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में तराई व डूआर्स में जो भी चाय बागान बंद हैं उन्हें जल्द से जल्द खोला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर हर आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मां-माटी-मानुष की नेत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी में वृद्धि भी अभी हाल ही में की गई है। चाय बागानों में श्रमिकों को राज्य सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है। वहीं अब चा सुंदरी योजना का काम भी शुरू हो गया है। चाय बागानों व वहां के श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए राज्य सरकार सदैव पूरी तत्परता संग समर्पित है।

इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी ने भी वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा कि चाय बागान श्रमिकों के हितों व अधिकारों की रक्षा को आइएनटीटीयूसी सदैव तत्पर है। अब तक कई समस्याओं का समाधान हो चुका है। अन्य सारी समस्याओं का भी आने वाले दिनों में समाधान कराया जाएगा। उन्होंने चाय बागानों के श्रमिकों से एकजुटता की भी अपील की। इसके साथ ही सर्वत्र आइएनटीटीयूसी और तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन को विस्तार देने एवं संगठन को और भी मजबूत करने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में आइएनटीटीयूसी के उत्तर बंगाल के संयोजक अलोक चक्रवर्ती, जिला सभानेत्री पापिया घोष, दार्जिलिंग जिला श्रमिक यूनियन के जिलाध्यक्ष निर्जल दे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय चाय श्रमिक सम्मिलित हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *