
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी चौरंगी मोड़ गणेश पूजा कमेटी के तीसरे वर्ष की पूजा का उद्घाटन सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने किया। आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे सभाधिपति नक्सलबाड़ी चौरंगी मोड़ पर व्यवसायियों के तत्वावधान में आयोजित पूजा में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ नक्सलबाड़ी थाने के ओसी अनिर्बान नाइक, नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान जयंती किरो, मोनीराम ग्राम पंचायत प्रधान गौतम घोष, नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति के सदस्य और पूजा कमिटी के सदस्य उपस्थित थे। पूजा का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। सभाधिपति ने सभी को गणेश पूजा की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा पूजा कमिटी के सदस्य स्वपन घोष ने कहा कि इस पूजा से बंगाली उत्सव की शुरुआत होती है। अगले वर्ष बेहतर ढंग से पूजा की जायेगी।