सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के बुधकरण जोत में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम कालाचंद बर्मन (58) है। घटना से इलाके में मातम छा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाचंद बर्मन बुधवार रात को सिलीगुड़ी से काम करके घर लौट रहे थे।
उसी दौरान सड़क पर बिजली गिरने से उनकी मौत हो गयी।गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने उनका शव सड़क किनारे पड़ा देखा। दूसरी ओर,घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।