सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एसएसबी ने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत मे प्रवेश करने के आरोप में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जिनमे से एक न्यूजीलैंड और दूसरा पड़ोसी बांग्लादेश का निवासी बताया गया है। उनके नाम एंड्रयू जेम्स और मोहम्मद नुरुल इस्लाम हैं। एसएसबी ने दोनों को खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया। इन्हें रविवार सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह न्यूजीलैंड निवासी एंड्रयू जेम्स भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी पहुंचे। भारत का आधार कार्ड दिखाकर वह भारत मे प्रवेश करने की फिराक में था। लेकिन चेहरा, बोली आदि से सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान ने उसे हिरासत में लिया और गहराई से पूछताछ किया। फिर उसने अपनी असली पहचान बताई। इसके बाद उसकी निशानदेही पर एसएसबी ने सीमांत से उसके साथी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद नुरुल इस्लाम को भी हिरासत में लिया। एंड्रयू जेम्स के पास से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ है। इसके बाद एसएसबी ने दोनों को खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया।
दोनों विदेशी नागरिकों के आपसी संबंध और उनके पास भारतीय दस्तावेजो का बरामद होना पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। बल्कि इन दोनों की गिरफ्तारी और बरामद दस्तावेजों से खुफिया विभाग के कान खड़े हो गए हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।